SAGAR GUPTA A YOUNG BILLIONIAR
Ekaa Electronics, नोएडा के इस 22 साल के लड़के ने 4 साल में खड़ी कर दी ₹600 करोड़ की कंपनी , चीन को दे रहे चुनौती
जिस उम्र में लोग दोस्तों के साथ पार्टियां करने, कॉलेज की क्लास बंक कर फिल्में देखते हैं, उस उम्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सागर गुप्ता ने 600 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। आप सोचकर भले हैरान हो रहे हो, लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा के रहने वाले सागर गुप्ता ने 26 साल की उम्र में खुद को करोड़पति बना लिया। 4 साल की कड़ी मेहनत के दम पर सागर ने छह सौ करोड़ की कंपनी खड़ी कर ली। ना तो सागर के पास कोई बिजनेस का अनुभव था और ना ही वो किसी कारोबारी घराने से ताल्लुक रखता है। सागर एक यंग एंटरप्रिन्योर हैं, जिसने अपने पिता के साथ मिलकर अपना बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर लिया है।
CA बनना चाहते थे सागर
नोएडा के रहने वाले सागर गुप्ता के पिता चाहते थे कि बेटा सीए बने। इसलिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री हासिल की। सागर ने सीए की तैयारी के लिए कोचिंग लेना भी शुरू किया, लेकिन साल 2017 में उनकी लाइफ में एक टर्निंग प्वाइंट आया। साल 2017 में उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में उतरने का मन बना लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पिता के साथ मिलकर एलईडी टेलीविजन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला किया। पिता 3 दशकों से सेमीकंडक्टर ट्रेडिंग कर रहे थे। पिता के इस अनुभव का लाभ सागर को मिला।
4 साल में पलट दी बाजी
जहां सागर पहले सीए बनना चाहते थे, उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए कारोबार में उतरने का फैसला किया। जब साल 2018 में उन्होंने पहली यूनिट लगाई उनकी उम्र 22 साल थी। 22 साल के सागर ने Ekkaa Electronics नाम से अपनी कंपनी शुरू की। वह कंपनी के को फाउंडर बने। एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर सागर गुप्ता जो कंपनी सीए बनकर अच्छे सैलरी पैकेज पर नौकरी करना चाहते थे आज वो सफल एंटरप्रेन्योर बन चुके हैं। 4 साल तक कठिन मेहनत के बाद 26 साल की उम्र तक उनके पास 600 करोड़ की कंपनी है। साल 2019 में उन्होंने नोएडा में अपनी कंपनी एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स की नई यूनिट लॉन्च लगाई। सागर ने पिता की मदद से कॉन्टेक्ट बनाए। धीरे-धीरे वो ब्रांडेड कंपनी जैसे सैमसंग, तोशिबा और सोनी के लिए एलईडी टीवी की मैन्युफैक्चरिंग करने लगे।
4 साल में 600 करोड़ की कंपनी
सागर की कंपनी आज 100 से अधिक कंपनियों को सप्लाई करती है। उनकी कंपनी सैमसंग, तोशिबा, सोनी जैसी कंपनियों के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है। उनकी मैन्युफैक्टरिंग फैसिलिटी हरियाणा, सोनीपत में है। जबकि सेल्स और प्रोडक्शन फैसिलिटीज नोएडा, गन्नौर और नासिक में भी है। आज उनकी कंपनी में 1000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
चीन को चुनौती
कंपनी का दावा है कि 24 इंच से लेकर 40 इंच की एलईडी टीवी एसेंबल करने के मामले में वो देश की टॉप कंपनियों में शामिल है। कंपनी एलसीडी, एलईडी और हाई एंड टीवी बनाती है। एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स हर महीने 1 लाख से ज्यादा टीवी तैयार करती है। जल्द ही उनकी कंपनी वाशिंग मशीन, स्पीकर और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तैयार करने की योजना पर काम कर रही है। एलईडी मैन्यूफैक्चरिंग पर चीन का दबदबा रहा है लेकिन भारत तेजी से इस दिशा में बड़ रहा है। सागर की कंपनी इस सेक्टर में तेजी से बढ़ रही है।
नोएडा में 1000 करोड़ का निवेश
एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही नोएडा में 1000 करोड़ रुपये का निवेश की योजना बना रही है। जमीन, उपकरण और सुविधाओं पर कंपनी 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इतना ही नहीं अगले तीन सालों में कंपनी आईपीओ लॉन्च की तैयारी कर रही है।
SABHAR: NAVBHARAT TIMES
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।