SANJAY MITTAL - BHAJAN GAYAK
संजय मित्तल का जीवन परिचय
संजय मित्तल एक फेमस भजन गायक हैं । वह खाटू श्याम भजन गाने के लिए जाने जाते है । इन्होंने पहली बार श्री श्याम काला भवन के बैनर तले पहला भजन गया था । दोस्तों हम इस पोस्ट में आपको संजय मित्तल का जीवन परिचय, उम्र, लंबाई, गर्ल फ्रेंड, पत्नी और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे।
संजय मित्तल का जन्म 24 अक्टूबर 1956 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत के अग्रवाल वैश्य परिवार में हुआ । उनकी आयु 66 वर्ष है । इनके पिताजी का नाम कृष्ण मित्तल है और माताजी का नाम शकुंतला मित्तल है । इनके शिक्षा के बारे में कोइ सूचना नहीं जैसे हमें प्राप्त होगी हम पोस्ट अपडेट कर देंगे ।
संजय मित्तल करियर (Sanjay Mittal Career)
इनके करियर की बात की जाये तो जब संजय मित्तल पहली बार खाटू धाम गए थे तब उनकी उम्र महज 20 साल की थी उसके बाद ही संजय मित्तल पर खाटू श्याम बाबा की कृपा हुए और उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया
संजय मित्तल जी यूट्यूब पर बताया जब उन्अहोंने अपना पहला भजन जब कीर्तन में गया था तब उनके पैर काँपने लगे थे उन्होंने अपना पहला भजन “श्री श्याम कथा” गाया था यह उनका पहला भजन था उसके बाद यह भजन बहुत फेमस हुआ औए इसके बाद लोग संजय मित्तल को उनकी आवाज को खूब पसंद किया ।
इनके कमाई के बात की जाये तो जागरण/कीर्तन करने के लगभग 2 लाख रुपये लेते है जरिये कमाई करते है और इसके आलावा वह अपने स्टूडियो से वह अपना नया भजन रिलीज़ करते हैं और इसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और कई अन्य सोशल साइट्स पर रिलीज करते हैं और वह से भी इनकम करते है लेकिन इनके नेट वर्थ ज्ञात नहीं जैसे हम सूचना मिलेगी हम पोस्ट अपडेट कर देंगे ।
संजय मित्तल के बारे में रोचक तथ्य (Sanjay Mittal Facts)खाटू श्याम भजन गाने के लिए काफी प्रशिद्ध है ।
जागरण/कीर्तन करने के लगभग 2 लाख रुपये लेते है ।
इनके इंस्टाग्राम पर 50K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनका आडी @sanjaymittalfans है।
उनेक यूट्यूब चैनेल “Sanjay Mittal Official” पे 55K से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
संजय मित्तल के भजन सूची (Sanjay Mittal Bhajan List)
वैसे तो उन्हों बहुत सारे भजन गए है लेकिन कुछ फेमस भजन के नाम नीचे दिए गए हुए है ।मेरी जिंदगी को संभालो कन्हैया
श्याम सुंदर महार की नजर
मालिक म्हारों सांवरिया
क्यूँ घबरायू में
जहा विराजे शीश के दानी
हाज़री लिखवाता हुँ हर ग्यारस पर
मेरी लाज रखना
एक आश तुम्हारी है
प्रभु प्रेम बनाई रखना
सँवारा तेरा सहारा चाहिए
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।