Pages

Wednesday, April 26, 2023

RAMJANMBHUMI - वैश्य कुल से जुड़े रामजन्मभूमि के दिग्गज

#RAMJANMBHUMI - #वैश्य कुल से जुड़े रामजन्मभूमि के दिग्गज

वैश्य कुल में जन्म ले कर सर्वसमाज एवं हिंदू दर्शन के लिए समर्पित इन विभूतियों का ह्रदय से अभिनंदन ।

१) अधिवक्ता श्री आलोक कुमार जी - International Working President, Vishwa Hindu Parishad ( VHP)


आलोक कुमार जी मूल रूप से यूपी, बदायूं जिले के बिसौली गांव निवासी हैं. 4 सितंबर 1952 को जन्मे कुमार दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. वह छात्र संघ राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वर्ष 1973 से 1974 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं। 1993 से 1995 के बीच दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे हैं.
 
२)श्री चम्पत राय -


चंपत राय बंसल जी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे के सरायमीर मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 18 नवंबर 1946 को रामेश्वर प्रसाद बंसल और सावित्री देवी के परिवार में हुआ था। पिता रामेश्वर प्रसाद जीवन के शुरुआती दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य रहे। कुछ समय बाद चंपत राय भी संघ से प्रभावित हुए और संघ के पूर्णकालिक सदस्य बन गए। इसके बाद वह धामपुर के आरएसएम डिग्री कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर बन गए। चंपत राय जी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन से लेकर राम मंदिर के निर्माण के अब तक के सफर में चंपत राय जी का अहम योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।