Pages

Tuesday, September 26, 2023

ANUSH AGRAWAL -ASIAN GAMES GOLD WINNER

#ANUSH AGRAWAL -ASIAN GAMES GOLD WINNER

Asian Games 2023: भारत को गोल्ड दिलाने वाले अनुष अग्रवाला ने 7 साल की उम्र में संभाल ली थी घोड़े की लगाम

हांगझू एशियन गेम्स के घुड़सवारी ड्रेसेज टीम इवेंट में भारत को 41 साल बाद स्वर्ण पदक जिताने वाली टीम के सदस्य कोलकाता के अनुष अग्रवाला जब पहली बार घोड़े पर चढ़े थे तब उनकी उम्र महज सात साल थी। तभी से उन्हें घुड़सवारी से अटूट प्रेम हो गया था। मां प्रीति अग्रवाल छोटे से अनुश को अक्सर अपने साथ टालीगंज क्लब ले जाया करती थीं।



हांगझू एशियन गेम्स के घुड़सवारी ड्रेसेज टीम इवेंट में भारत को 41 साल बाद स्वर्ण पदक जिताने वाली टीम के सदस्य कोलकाता के अनुष अग्रवाला जब पहली बार घोड़े पर चढ़े थे, तब उनकी उम्र महज सात साल थी।

तभी से उन्हें घुड़सवारी से अटूट प्रेम हो गया था। मां प्रीति अग्रवाल छोटे से अनुश को अक्सर अपने साथ टालीगंज क्लब ले जाया करती थीं। एक दिन वहां खड़े एक घोड़े को देखकर अनुश ने उसपर चढ़ने की जिद कर डाली और बिना डरे उसकी पीठ पर बैठ गए और कसकर लगाम संभाल ली।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।