Pages

Tuesday, September 12, 2023

SWATI VARSHNEYA - THE INTERNATIONAL SKY DIVER

#SWATI VARSHNEYA - THE INTERNATIONAL SKY DIVER

Skydiving:2025 में रिकॉर्ड बनाएंगी भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक स्वाति वार्ष्णेय; समताप मंडल से लगाएंगी छलांग -


भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक स्वाति वार्ष्णेय साल 2025 में एक कीर्तिमान बनाने की तैयारी में हैं। वे पृथ्वी से 42.5 किमी की ऊंचाई पर समताप मंडल(stratospheric) से पहली स्काइ डाइविंग करके विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रही हैं। वे ऐसा करने वाली वे विश्व की पहिला महिला होंगी। एक गैर-लाभकारी संगठन राइजिंग यूनाइटेड की हेरा राइजिंग पहल के एक हिस्से के रूप में वे ये स्काई डाइविंग करेंगी।

इस स्काई डाइविंग का आयोजन एक गैर-लाभकारी संगठन राइजिंग यूनाइटेड करेगा। संगठन ने इसके लिए तीन युवा महिला खोजकर्ताओं को चुना है। समताप मंडल पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत है जो पृथ्वी की सतह से लगभग 12 से 50 किलोमीटर (7 से 31 मील) की ऊंचाई तक है। समताप मंडल में न्यूनतम तापमान लगभग माइनस 80 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने की तैयारी कर रही अन्य दो फाइनलिस्ट में कोलंबियाई मूल की एलियाना रॉड्रिक्वेज़ और कोस्टा रिकान मूल की डायना वेलेर एन जिम नेज हैं। इन तीनों लोगों को 18 महीने के कठोर प्रशिक्षण से गुजरना होगा। ट्रेनिंग के बाद इनमें से केवल एक ही ऐतिहासिक छलांग लगाएगा, जबकि अन्य दो खोजकर्ता जमीनी समर्थन और शैक्षिक आउटरीच के लिए टीम में रहेंगे।इस ऐतिहासिक छलांग को लेकर एनजीओ ने कहा कि हम महिलाओं को आगे बढ़ाने और एसटीईएएम शिक्षा में युवा महिलाओं की रुचि को प्रेरित करने के लिए रिकॉर्ड और सीमाओं को तोड़ते हुए एक ऐतिहासिक यात्रा शुरू कर रहे हैं।

बता दें कि भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक स्वाति वार्ष्णेय ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैटेरियल साइंस में पीएचडी की है। उन्होंने बताया कि उनके करियर की यात्रा स्काइ डाइविंग के करीब रही है। स्वाति ने वर्टिकल फ्रीफॉल में विशेषज्ञता के साथ 1,200 से अधिक बार स्काई डाइविंग की है।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।