KESHAV GOYAL- IAS
IAS Success Story : CA के टॉपर ने लाखों की नौकरी छोड़ बनने IAS Officer
IAS Success Story Of Keshav Goyal CA के टॉपर ने लाखों की नौकरी छोड़ बनने IAS Officer : हर जीवन की कहानी एक सी नहीं होती है लेकिन किसी मोड़ पर कुछ हो जाता है ! जिससे पूरी जिंदगी की कहानी बदल जाती है ! लेकिन कुछ ऐसे भी होता है जो की पहले ही प्रयास में उपलब्धि हासिल कर लेते है ! इन्ही होनहारो में से एक है ! जिनका नाम केशव गोयल ने CA में 18 वीं की रैंक को हासिल की और अपने सपने साकार किया है ! बता दे कि केशव गोयल ने लाखों की नौकरी छोड़कर UPSC कि तैयारी की और पहली बार में ही उन्होंने 213 वीं रैंक हासिल की ! केशव का सपना US में जाकर अच्छी नौकरी करना था !
IAS Success Story : CA के Topper ने लाखों की नौकरी छोड़ बनने IAS Officer
केशव गोयल के इंटरव्यू (Interview) में उन्हें जापान का ऑफर आया था और वह इंटरव्यू को क्लियर कर लिया था ! लेकिन वह अपने देश में रहकर पढ़ाई करना चाहते थे ! उनका कहना था जिस देश में वह रहते है उस देश को छोड़कर बाहर जाना बहुत कठिन होगा ! केशव के पिता का कहना है कि केशव अमेरिका जाना चाहता था लेकिन जो उसने अपने जीवन के लिए रह चुनी है उससे वह बहुत खुश है ! लेकिन देशसेवा के लिए Indian Administrative Service को चुना |
केशव ने बताया की एग्जाम की तैयारी करने के लिए बहुत ज्यादा मोटिवेशनल होना जरुरी है !और आपको सेल्फ कॉन्फिडेंस होना बहुत जरुरी है ! आप अगर किसी एग्जाम तैयारी करते है तो आपको तैयारी करते समय ध्यान रखना होगा ! की आप जो आप पढ़ाई कर रहे हो वो सब आपके एग्जाम के लिए जरुरी है या नहीं है ! इस तरह की छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर आपको एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए !
केशव गोयल कही कुछ बातेकेशव गोयल ने CA में 18 वीं रैंक हासिल करके वह बाते है कि CA मैने करियर के लिए किये चुना था ! क्योकि कॉमर्स वालो के लिए सीए का चुनाब सबसे बेहतर होता है ! सीए का प्रॉफ़ेशन आपको एक सही रास्ता दिखता है ! UPSC की तैयारी करने के लिए छात्रो को 12 वीं से ही अपने देश और दुनिया की जानकारिया रखनी चाहिए ! की आपके आसपास क्या हो रहा है ये सब पता होना चाहिए ! आपको रोजाना अख़बार को पढ़ना बहुत ज्यादा जरुरी होता है ! पहले शुरुआत में ये सब इतना अच्छा भले ही न लगे लेकिन धीरे धीरे इसकी आदत पड़ जाती है !
Indian Administrative Service Success Story Of IAS Keshav Goyal : आप बिना कोचिंग किये भी आप UPSC की तैयारी घर बैठे भी कर सकते है ! इससे आपका मनोबल और भी ज्यादा बढ़ेगा ! आधुनिक युग में भी ऑनलाइन सब कुछ आसानी से मिल जाता है ! केशव गोयल कहा की आप सोशल मिडिया का भी इस्तेमाल कर सकते है !पर इसमें आपका समय की बर्बादी नहीं है मैंनेइसे सोर्स आफ इन्फर्मेशन के तोर पर इस्तेमाल किया है.
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।