ALOK MITTAL - IPS
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के सीआइडी चीफ आलोक मित्तल को उनकी केंद्र में उत्कृष्ट इंटेलिजेंस सेवाओं के लिए असाधारण आसूचना कुशलता पदक-2021 के लिए चयनित किया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इसकी सूचनार्थ आलोक मित्तल को एक पत्र भी लिखा है। साथ ही केंद्रीय गृह सचिव ने आलोक मित्तल को गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बधाई प्रेषित की हैं। हरियाणा काडर में 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी आलोक मित्तल ने सीबीआइ, एनआइए में भी अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने देश भर में 1993 बैच के 20 आइपीएस अधिकारियों को केंद्रीय सेवाओं में बतौर अतिरिक्त महानिदेशक के पद भी मनोयन को मंजूरी दे दी है। इनमें भी हरियाणा से एकमात्र अधिकारी आलोक मित्तल शामिल हैं। हरियाणा पुलिस विभाग में आलोक मित्तल पहले ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआइडी के पद पर काम कर रहे हैं मगर अब वे केंद्र सरकार की सेवाओं में भी इसी पद पर प्रतिनियुक्ति पर जा सकेंगे। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रधान अशोक बुवानीवाला ने भी अलोक मित्तल को बधाई दी
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।