NITIN JAIN - CA FINAL TOPPER - 2022
सीए फाइनल में खतौली के नितिन जैन को देश में दूसरा स्थान
सीए की फाइनल परीक्षा में पहली बार मेरठ मंडल से अखिल भारतीय स्तर पर सेकेंड टापर निकला है। खतौली के रहने वाले नितिन जैन ने सीए न्यू स्कीम में 79 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है।
सीए की फाइनल परीक्षा में पहली बार मेरठ मंडल से अखिल भारतीय स्तर पर सेकेंड टापर निकला है। खतौली के रहने वाले नितिन जैन ने सीए न्यू स्कीम में 79 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। मेरठ और सहारनपुर मंडल में पहली बार सीए के टाप थ्री में कोई होनहार आया है। नितिन ने दैनिक जागरण से बातचीत में अपनी सफलता की पूरी कहानी बताई है।
मेरठ से शुरू की सीए की तैयारी
नितिन जैन ने 12वीं की परीक्षा खतौली से उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2017 से सीए की तैयारी शुरू की। इसमें उन्होंने सबसे पहले मेरठ में संजय जैन क्लासेज में तैयारी की। वर्ष 2019 से ग्रांट थनर्टन फर्म नई दिल्ली से आर्टिकलशिप शुरू की। इसके बाद आफलाइन कोचिग छोड़कर आनलाइन पढ़ाई जारी की। 2020 में कोरोना के बाद उन्होंने सीए की पेन ड्राइव क्लास में प्रवेश लिया। आफिस से आने के बाद जब भी समय मिला वह आनलाइन क्लास में अपनी तैयारी करते रहे।
बकौल नितिन कोविड के समय में आफिस भी बंद हो गया और घर पर तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिला। घर पर आनलाइन क्लास की। दिन में जो पढ़ता था, उसे रात तक एक बार जरूर दोहरा लेता था। इससे परीक्षा की तैयारी पूरी हुई।
इंटरनेट मीडिया से रखी पूरी दूरी नितिन का कहना है कि छात्रों को इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल कम करना चाहिए। इस पर सक्रिय होने का मतलब है कि आपका बहुत सा समय यूं ही गुजर जाएगा और पता भी नहीं चलेगा। परीक्षा के समय में तो इंटरनेट मीडिया को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए। मैं इंटरनेट मीडिया से दूर रहा। आफिस के समय में कभी- कभार इसका इस्तेमाल किया।
नियमित अध्ययन जरूरी
नितिन बताते हैं कि मैंने अपनी पढ़ाई अच्छे से की, परीक्षा के समय में भी मेरे मन में टापर बनने का ख्याल नहीं था। केवल अपना शतप्रतिशत देने का प्रयास किया। सीए बनने की इच्छा रखने वाले छात्र- छात्राओं को उनका कहना है कि सीए के लिए नियमित अध्ययन जरूरी है। जो पढ़ा जाए, उसे नियमित दोहराना भी जरूरी है।
स्कूल के समय सोचा सीए बनने की : नितिन के परिवार में कोई सीए नहीं है। स्कूल की पढ़ाई के दौरान सीए के विषय में उन्होंने जाना और शिक्षकों के सुझाव पर सीए की तैयारी शुरू की। नितिन का कहना है कि सीए अच्छा प्रोफेशन है, इसमें प्रतिष्ठा भी है। वह आगे नौकरी करना चाहते हैं।
देश के टापर से एक फीसद पीछे
सीए के अखिल भारतीय स्तर पर तीन टापर के नाम घोषित किए गए हैं। पहले स्थान पर सूरत की राधिका की 800 में 640 अंक है। जो 80 फीसद अंक है, जबकि खतौली के नितिन जैन ने 800 में 632 अंक हासिल किए हैं। जो 79 फीसद है। प्रोफाइल
नाम- नितिन जैन पिता - नीरज जैन, बिजनेस मां- भावना जैन, गृहिणी 10वीं - एमएलएम एकेडमी खतौली - वर्ष 2015 - 9.8 सीजीपीए 12वीं - एमएलएम एकेडमी खतौली- वर्ष 2017 -94.4 फीसद नितिन की सीए फाइनल की मार्कशीट ग्रुप एक - 305 अंक पेपर प्राप्तांक फाइनेंशियल रिपोर्टिग - 85 स्ट्रेटजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट- 92 एडवांस आडिटिग एंड प्रोफेशल एथिक्स- 60 कारपोरेट एंड इकोनोमिक्स ला- 68 ग्रुप दो- 327 अंक स्ट्रेटजिक कास्ट मैनेजमेंट एंड परफार्मेस इव्यूलेशन- 77 इलेक्टिव पेपर - 80 डायरेक्ट टैक्स ला एंड इंटरनल टैक्सेशन- 76 इनडायरेक्ट टैक्स ला- 94.
SABHAR: DAINIK JAGRAN
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।