Pages

Friday, February 18, 2022

क्या आपको सेठ का मतलब भी पता है..

क्या आपको सेठ का मतलब भी पता है..



क्या आपको सेठ का मतलब भी पता है.. सेठ बना है श्रेष्ठ धातु से.. सेठों को महाजन और लाला भी कहते हैं.. महाजन का अर्थ है जो जनों में श्रेष्ठ अर्थात महान हो..
अरे सेठ तो जमनालाल बजाज जैसे होते हैं जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया । ये रहते गांधी जी के साथ थे लेकिन अपने धन से मदद गरम दल वालों की करते थे ताकि उनपे धन की कमी न हो
😊
सेठ हनुमान प्रसाद पोद्दार जैसे होते हैं जिन्होंने गीता प्रेस गोरखपुर जैसी कल्याणकारी प्रेस बनाई जिसने बिना किसी लाभ के भागवत भगति का प्रसार किया । और इसके अलावा इन्होंने अपने धन से क्रांतिकारियों को गोली और कारतूस खरीदने में मदद की
😊
जब अलग देश की उठी तो इसी गीता प्रेस की कल्याण पत्रिका पुरजोर आवाज़ में कहती थी " जिन्नाह चाहे दे दे जान नहीं मिलेगा पाकिस्तान ।" इसी गीता प्रेस से सितंबर अक्टूबर 1947 में "हिन्दू क्या करें ?" इन अंकों में हिंदुओं को आत्म रक्षा के उपाय बताए जाते थे ।
सेठ घनश्याम दास बिड़ला जैसे होते हैं जिन्होंने भारतवर्ष में सनातन धर्म के भव्य मंदिर बनवाये। जिन्होंने कृष्ण जन्मभूमि धाम मंदिर का निर्माण करवाया। जिन्होंने भारत की पवित्र नदियों पर घाट बनवाये और अपने बनवाये हर स्थान पर केवल हिंदुओं के लिए बड़ा बड़ा और स्पष्ट अक्षरों में खुदवा दिया।
स्वतंत्रता के क्रांतिकारियों में लाल-बाल-पाल के लाला लाजपत राय को कौन नहीं जानता । लाला तो लाला लाजपत राय थे जिन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को धन की कमी न हो इसके लिए पहला राष्ट्रवादी बैंक पंजाब नेशनल बैंक बनाया था । जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।
जगत सेठ की उपाधि पाने के लिए भामाशाह से काम करने पड़ते हैं । हर व्यापारी या बाबा सेठ नहीं होता ।
😊
~प्रखर अग्रवाल
🙂

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।