Pages

Saturday, June 20, 2020

MANOJ MODI - मनोज मोदी

अंबानी फैमिली के बाहर का यह शख्स रिलायंस के लिए बना ट्रंप कार्ड, फेसबुक समेत कई कंपनियों से कराई बिग डील


फेसबुक के साथ रिलायंस की डील में मनोज मोदी की थी अहम भूमिका

फेसबुक समेत दुनिया भर की 8 दिग्गज कंपनियों के साथ रिलायंस जियो की चर्चित डील्स कराने वाले शख्स मनोज मोदी लो प्रोफाइल रहने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में उनकी साख एक बड़े डीलर के तौर पर है। एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की लगभग सभी कारोबारी डील्स में मनोज मोदी की अहम भूमिका रहती है। चर्चाओं से परे रहने वाले मनोज मोदी को मुकेश अंबानी का राइट हैंड माना जाता है। रिलायंस के करीबी सूत्रों के मुताबिक वह मनोज मोदी ही थे, जिन्होंने रिलायंस जियो में फेसबुक को 43,574 करोड़ रुपये के बड़े निवेश के लिए राजी किया था। जानकारी के मुताबिक मनोज मोदी ने रिलायंस अंबानी के साथ ही मुंबई के Hill Grange School से पढ़ाई की थी।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते लंबे समय से ऑइल मार्केट में अस्थिरता का दौर है और इसके चलते मुकेश अंबानी अपने ग्रुप को पेट्रोकेमिकल्स की बजाय इंटरनेट टेक्नोलॉजी कंपनी के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं। मुकेश अंबानी की इन कोशिशों को अमलीजामा पहनाने का काम मनोज मोदी ही कर रहे हैं। अह तक रिलायंस जियो में फेसबुक, विस्टा, जनरल अटलांटिक समेत कई दिग्गज कंपनियां 97,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर चुकी हैं।

हालांकि मनोज मोदी अपनी स्किल्स को लेकर कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि दरअसल मैं कोई डील नहीं करता। मोदी ने कहा कि मेरी कोई रणनीतिक समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं रिलायंस के आंतरिक लोगों से ही डील करता हूं। उन्हें कोचिंग देता हूं और गाइड करता हूं कि वे कैसे कोई काम कर सकते हैं।

रिलायंस की वर्किंग स्टाइल को लेकर मनोज मोदी कहते हैं, ‘हमारा सिद्धांत बेहद सरल है। जब तक आपके कारोबार से जुड़कर कोई भी पैसा कमाने की स्थिति में नहीं आ जाता है, तब तक आप अपने कारोबार को स्थायी नहीं कह सकते।’ चार अलग-अलग स्टार्टअप्स के मुखिया ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से किसी भी डील में मनोज मोदी अहम होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी डील में मनोज मोदी के साथ मीटिंग फिक्स होती है तो उसका अर्थ यह होता है कि जल्दी ही फाइनल अप्रूवल मिल जाएगा।

आकाश अंबानी और मनोज मोदी की जोड़ी रहती है पर्दे के पीछे ऐक्टिव: रिलायंस से जुड़े दो करीबी सूत्रों ने बिजनेस इनसाइडर से बातचीत में कहा, ‘फेसबुक से रिलायंस जियो की डील कराने में आकाश अंबानी की अहम भूमिका रही है। फेसबुक समेत सभी डील्स में उनकी राय भी अहम रही है। उन्होंने ही फेसबुक को पहले इन्वेस्टर के तौर पर शामिल करने का फैसला लिया था क्योंकि वह कंपनी इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के साथ भारत आई है।’ आकाश अंबानी और मनोज मोदी अकसर बड़ी डील्स में अहम भूमिका अदा करते हैं।

साभार:
jansatta.com/business/mukesh-ambanis-right-hand-manoj-modi-behind-big-deals-for-reliance-jio-know-about-him/1435948

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।