राजस्थान चुनाव की बात होते ही राजा-महाराजा और जमींदारों की बात भी चलने लगती है. चुनाव नामांकन में जमा एफिडेबिट पर सबसे ज्यादा किसी का ध्यान दो कॉलम पर जाता है. पहला जुर्म और दूसरा संपत्ति. साल 2018 के चुनाव में संपत्ति कॉलम पर नजर डालने पर सबसे ज्यादा चर्चा जमींदार पार्टी की प्रत्याशी कामिनी जिंदल की हो रही है. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पाते हैं कि राजस्थान की 200 सीटों पर जितने प्रत्याशी उतरे हैं, उसमें कामिनी की संपत्ति सबसे ज्यादा है.
चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में कामिनी अपनी संपत्ति 287 करोड़ 40 लाख की बताती हैं. यह संपत्ति राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के 4 करोड़ 9 लाख 82 हजा 689 रुपये से कहीं ज्यादे है. खास बात ये है कि उनकी ये संपत्ति 5 साल में 93 करोड़ रुपये बढ़ी है. साल 2013 में जब उन्होंने गंगानगर सीट से नामांकन किया था तो उनकी संपत्ति 194 करोड़ रुपये बताई गई थी.
पिता ने बनाई है पार्टीएक आईपीएस अफसर की पत्नी कामिनी अपने पिता बिजनेसमैन बीडी अग्रवाल द्वारा बनाई गई पार्टी ‘जमींदार पार्टी’ से चुनाव लड़ती हैं. बीडी अग्रवाल ने ये पार्टी साल 2013 के चुनाव से ठीक पहले बनाई थी. बाद के दिनों में ये चर्चा शुरू हो गई थी कि जमींदार पार्टी, आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लेगी. ये भी कहा जा रहा था कि केजरीवाल की एक रैली में कामिनी जाएंगी, लेकिन कामिनी वहां न जाकर सारे कयासों पर विराम लगा दीं.
2013 में हुई थी शादीकामिनी के पति गगनदीप सिंगला साल 2010 राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह अभी जोधपुर में डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक के पद पर तैनात हैं. साल 2013 में दोनों की शादी हुई थी.
कामिनी की साल 2013 तक संपत्ति
चल-2.66 करोड़. नकदी-2.65 लाख. गाड़ियां-78 लाख की. सोना-2.3 किलो. चांदी-14.49 किलो. अचल संपत्ति की बात करें तो श्रीगंगानगर, जोधपुर, बरनाला, पंचकूला में जमीनें, मकान, जयपुर-जोधपुर हाईवे पर 1218 एकड़ जमीन, जिसकी कुल कीमत 194 करोड़ है. इसके अतिरिक्त बरनाला में 6 हजार, चक दो एमएल में 17550 स्क्वेयर फीट भूखंड, 13 एलएनपी में 16386 हेक्टेयर और जोधपुर में 83.2 बीघा जमीन है.
कामिनी की साल 2018 में संपत्ति
चल-2.32 करोड़. नकदी-3.10 लाख. गाड़ियां-36 लाख की. सोना-2.3 किलो. चांदी-23 किलो. अचल संपत्ति की बात करें तो श्रीगंगानगर, जोधपुर, बरनाला, पंचकूला में जमीनें, मकान, जयपुर-जोधपुर हाईवे पर 1218 एकड़ जमीन, जिसकी कुल कीमत अब 287 करोड़ हो गई है. इसके अतिरिक्त बरनाला में 6 हजार, चक दो एमएल में 17550 स्क्वेयर फीट भूखंड, 13 एलएनपी में 16386 हेक्टेयर और जोधपुर में 83.2 बीघा जमीन है.
साभार: india.com/hindi-news/special-hindi/richest-candidate-of-rajasthan-elections-kamini-jindal
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।