Pages

Friday, March 26, 2021

गौरव के क्षण

 गौरव के क्षण

पुस्तक – ‘’अग्रवाल समाज और स्वाधीनता संग्राम (1857-1947)’’ अग्रवाल समाज के इतिहास में पहली बार उपरोक्त विषय पर लिखी गई इस पु्स्तक रूपी ग्रंथ में 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रवाल समाज के बहुमूल्य योगदान को दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज का राष्ट्र निर्माण तथा स्वतंत्रता के आंदोलन में अभूतपूर्व व चिरस्थाई योगदान रहा है। देश के सभी भागों में रहने वाले अग्रवाल समाज के अग्रवीर इस स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुए, फांसी पर चढे तथा अपने-अपने तरीके से उन्होंने भाग लिया। सत्य तो यह भी है कि स्वतंत्रता संग्राम के द्वितीय चरण के संचालन का श्रेय अग्रवाल समाज को है।
महात्मा गांधी के राजनीति में प्रवेश से पूर्व ही 1888 में लाला लाजपतराय ने अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति का बिगुल बजा दिया था। 1857 की क्रांति में अग्रवाल समाज के लाला झमकूमल सिंघल, रामजी दास गुडवाले, लाला मटोलचंद, लाला हुकमचन्द, हंसराम अग्रवाल, लाला हरदेव सहाय सहित अनेक अग्रबंधुओं को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया। लाला लाजपतराय, देशबंधु गुप्त, राम मनोहर लोहिया, बनारसीदास गुप्ता, हनुमान प्रसाद पौद्दार जैसे असंख्य अग्रबंधुओं ने आंदोलन में भाग लिया और नेतृत्व किया। अग्रवाल समाज के आर्थिक सहायता के बिना इस आंदोलन की सफलता असंभव थी।

पहली बार इस विषय पर लिखी गई इस पुस्तक को जब आप पढेंगें तो अंग्रबंधुओं के हेरत अंगेज कार्यों से दांतों तले अंगुली दब जाना स्वाभाविक है।

पुस्तक – ‘’अग्रवाल समाज और स्वाधीनता संग्राम (1857-1947)’’ का विमोचन दि.9-8-2019 को छतरपुर, म.प्र. में आयोजित. एक भव्य समारोह में माननीय बृजेन्द्र सिंह जी राठौर, वाणिज्य कर मंत्री, म.प्र., श्री अनिल माहेश्वरी, डीआईजी, श्रीमती अर्चना सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका, श्री तिलक सिंह जी, पुलिस अधीक्षक, एवं उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी- श्री रामकृष्ण चौरसिया, श्री काशी प्रसाद महतो, श्री राम सिंह जी तथा म.प्र. अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कमल अग्रवाल के द्वारा किया गया।

पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में दि. 29.9.2018 को आयोजित म.अ.जयंती के भव्य समारोह में मेरी पुस्तक *अग्रवाल समाज और स्वाधीनता संग्राम* का विमोचन श्री प्रमोद अग्रवाल (चेयरमैन म.अ.चेयर), श्री बजरंग दास गर्ग (अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट), प्रो. बी.एस.घुम्मन (वाईस चांसलर), महारानी साहिबा श्रीमती परनीत कौर(सांसद, पटियाला), श्री संजय गर्ग(स्टेट इंफोर्मेशन कमीश्नर, पंजाब), से.नि. न्यायाधीश श्री आर.के.गर्ग (चेयरमैन एनआरआई कमीशन state Govt. Of Punjab) एवं स्वामी असीमानंद,ppccसचिव श्री करुणेश गर्ग, pspcl डायरेक्टर फाइनांस श्री जतिंदर गोयल, कांग्रेस मानवाधिकार सेल प्रदेश चेयरमैन श्री पंकज महेन्द्रू द्वारा किया गया।

पुणें - दिनांक 25.8.219 को इस पुस्तक का विमोचन परिचय सम्मेलन के एक भव्य समारोह में संस्था- भगवान अग्रसेन चेरिटेबल फाउंडेशन, पुणे द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस समारोह में इस पुस्तक की अपार जन समूह ने मुक्त कंठ से सराहना की।

जोधपुर – में पुस्तक का विमोचन अग्रसेन जयंती महोत्सव में, अग्रवाल समाज- प्रताप नगर में उपस्थित गणमान्य अग्रबंधुओं द्वारा किया गया।

हार्ड बाइंडिंग, डिजीटल छपाई से युक्त तथा 314 पेज की इस पुस्तक में *1857, राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सेनानी, सभी राज्यों के अग्रबंधु सेनानी, 38 महिला व 13 बालक / बालिका क्रांतिकारी तथा कुछ सेनानियों के अनमोल प्रसंग व संस्मरण भी दिये गये हैं।* पुस्तक का मूल्य लागत मात्र 250/- रूपये रखा गया है।* पुस्तक की कुछ ही प्रतियां बची हैं। संपर्क – अशोक कुमार गुप्ता, जोधपुर मो.नं. 63765 66713, वाट्सएप – 94606 49764

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।