Pages

Sunday, March 14, 2021

PRITHVI SHAH - पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसी कामयाबी हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने

PRITHVI SHAH - पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसी कामयाबी हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने


Prithvi Shaw became first player in Vijay Hazare Trophy history who scored 800 runs in a season पृथ्वी शॉ के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का सीजन शानदार रहा और उन्होंने इस सीजन में कुल आठ मैचों में 800 से ज्यादा रन बनाए और इतिहास रच दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 में मुंबई के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने क्या कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड इस सीजन में अपने नाम कर लिया जो इससे पहले किसी ने भी नहीं किया था। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के एक सीजन में 800 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ पहले बल्लेबाज बन गए और एक नया इतिहास कायम किया। इससे पहले इस टूर्नामेंट के एक सीजन में 800 रन का आंकड़ा पृथ्वी शॉ से पहले किसी भी बल्लेबाज ने नहीं छूआ था।

एक सीजन में 800 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 सीजन में पृथ्वी शॉ ने कुल 8 मैच खेले। आठ मैचों की आठ पारियों में इस तूफानी बल्लेबाज ने कुल 827 रन बनाए और तीन बार नाबाद रहे। इस सीजन में उनका बेस्ट पारी नाबाद 227 रन की रही तो वहीं उनका औसत 165.40 का रहा। उन्होंने इस सीजन में 4 शतक और एक अर्धशतक के साथ अपना स्ट्राइक रेट 138.29 का रखा।

विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 800 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ, एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज-

827 रन- पृथ्वी शॉ- 2021

737 रन- देवदत्त पडीक्कल- 2021

723 रन- मयंक अग्रवाल- 2018

609 रन- देवदत्त पडीक्कल- 2019

607 रन- दिनेश कार्तिक- 2017

पृथ्वी शॉ ने इस पूरे सीजन में मुंबई के लिए बेहतरीन बल्लेबाज की तो वहीं फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर चला और उन्होंने 39 गेंदों पर 73 रन बनाए और 4 छक्के व 10 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 167.18 का रहा।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।