SUGANDHA GUPTA - BIHAR TOPPER
मिलिए, कॉमर्स में बिहार टॉप करने वाली सुगंधा से, पढ़ने के लिए हर दिन तय करती थी 15km की दूरी
बिहार इंटरमीडिए 2021 की परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। इस बार भी रिजल्ट में बेटियों का ही दबदबा है। बिहार टॉइंटर परीक्षा 2021 में साइंस, ऑर्ट्स और कॉमर्स... तीनों ही संकायों में बेटियों ने परचम लहराया है। बिहार की बोर्ड परीक्षा में परचम लहराने वालीं बेटियों में से एक हैं औरंगाबाद जिले की बेटी सुगंधा कुमारी, जिन्होंने कॉमर्स में बिहार टॉप किया है।
कॉमर्स में बिहार टॉप करने वालीं सुगंधा अपनी सफलता से काफी उत्साहित हैं। व्यवसायी सुनील कुमार गुप्ता की बेटी सुगंधा कुमारी ने बात करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल टीचर के साथ मां और पिता को दिया। सुगंधा ने बताया कि आगे चलकर वो सीए बनना चाहती हैं। वहीं ओबरा में बिल्डिंग मैटेरियल का व्यवसाय करने वाले सुगंधा के पिता सुनील प्रसाद को अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उसका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
औरंगाबाद जिले के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा कुमारी अपनी पढ़ाई के लिए कितनी परिश्रम करती थीं, इस बात का अंजादा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह प्रतिदिन जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर कोचिंग करने जाती थीं। सुगंधा को पढ़ाने वाले शिक्षक डॉ धीरज सिंह सचदेवा ने उसकी सफलता पर खुशी जाहिर की।
डॉ धीरज सिंह सचदेवा ने बताया कि वह पढ़ने में काफी अच्छी थी। रिजल्ट से पहले ही उसे पटना में इंटरव्यू के लिए बिहार बोर्ड ने ऑफिस में बुलाया था। उसे 500 में 471 अंक प्राप्त हुए हैं, जो पूरे बिहार में सबसे सर्वाधिक हैं।
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।