Pages

Thursday, July 4, 2024

MALLI SHETTI - मल्लिसेट्टि - A VAISHYA SENAPATI

MALLI SHETTI - मल्लिसेट्टि - A VAISHYA SENAPATI
 
यह यादववंश के नरेश कृष्ण (1246-1260 ई०) का सेनापति तथा राज्यपाल था। यह सेनापति बीचण का बड़ा भाई था तथा कर्नाटक का राज्यपाल था। मल्ळिसेट्टि जो सिंहण के काल में केवल एक जिलाधिकारी था, कृष्ण के शासन काल के प्रारम्भ से ही सर्वदेशाधिकारी अर्थात सम्पूर्ण प्रदेश के उपराजा के पद पर पहुंच गया। 1250 ई० के लगभग उसका पुत्र चाँडिसेट्टि उसका उत्तराधिकारी बना, जिसने महाप्रधान तथा महामात्य की उपाधि धारण की।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।