VASVI KHETAN CHAMPION - वास्वी खेतान
भारत की 14 वर्षीय घुड़सवार वास्वी खेतान ने जर्मनी के हेगन एटीडब्ल्यू में आयोजित फेडरेशन इक्वेस्ट्रियन इंटरनेशनल(एफईआई) टुएटो राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।वह इस चैंपियनशिप को जीतने वाली भारत की पहली घुड़सवार बन गई हैं।
वास्वी ने अपने घोड़े पर शानदार कंट्रोल दिखाते हुए जीत हासिल की।दो चरणों में हुई इस प्रतियोगिता में वास्वी की जीत के बाद परंपरा के अनुसार, जर्मनी के हेगन एटीडब्ल्यू में भारत का राष्ट्रगान बजाया गया।वास्वी ने इस जीत के साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया।हाल ही में वास्वी ने 125 सेमी बाधा ऊंचाई प्रतियोहिता में भाग लिया था।इसमें वह 26वें स्थान पर रही थीं।अब उन्होंने 115 सेमी बाधा ऊंचाई प्रतियोगिता में दमदार खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।
उन्होंने फेडरेशन इक्वेस्ट्रियन इंटरनेशनल(एफईआई) टुएटो राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है।उनका सपना है कि वह 2026 में होने वाले यूथ ओलिंपिक और एशियन ओलिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जितवाएं।
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।