Pages

Friday, September 27, 2024

क्यों ना करू बनिया वैश्य की बात

क्यों ना करू बनिया वैश्य की बात

क्यों न करू समाज की बात देश में ऐसे लोग भी है जो पूरे समाज को चुनौती देते हैअब हम इनको चुनौती देते है सामने आकर जवाब मांगे तो एक नही 50 नाम गिनाएंगे जो देश के लिए शहीद ही नही हुए बल्कि मेजर कैप्टन यहां तक कि #शौर्य_पुरस्कार पाने वाले वैश्य समाज से है अभी हाल ही में #कैप्टन_शुभम_गुप्ता आगरा के जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जिनके नाम से आगरा मेट्रो स्टेशन का नाम रखा गया

दूसरी बात इन सभी को #रेजीमेंट मिला है बनिया के लिए रास्ता खाली करो भरने के लिए तैयार है बिना मौका के वैश्य समाज हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है

#यूपीएससी का रिजल्ट आता है 20% तक वैश्य समाज कि नियुक्ति हर वर्ष होती है

हर बड़ा दुकानदार लूट और हफ्ता न देने पर अपनी लडाई लड़ता है और छोटा दुकानदार उधार न देने पर और आप बता रहे है क्या योगदान है ??

एक गांव में अगर बनिया होता है तो उस गांव में कोई भूखा नही सो सकता इसके लिए हमारे समाज के गौरव #भामाशाह से बड़ा उदाहरण नहीं है
गर्व है की हम बनिया है

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।