Pages

Sunday, April 19, 2020

अग्रवाल सूर्यवंशीयों कि हवेलीया

राजा रामचन्द्र कि जय .......


जहाँ राजा महाराजाओं के गढ़ होते थे , वहा अग्रवाल सूर्यवंशीयों कि हवेलीया भी होती थी .....

राजस्थान के शेखावाटी में 188 साल पुराना सोने का कमरा; यहां दीवारों पर सोने से उकेरे गए हैं रामजन्म से राजतिलक के दृश्य; पोद्दार परिवार ने करवाया था इसका निर्माण.. ❤️

अपनी समृद्धि के लिए राजस्थान के शेखवाटी की अलग ही पहचान है. ये तस्वीर है शेखावटी के स्वर्णिम इतिहास की साक्षी झुंझुनू के महनसर में स्थित सोने के कमरे की। 1830 में यह कमर एक दुकान के रूप में जाना जाता है, जहां सोने-चांदी का कारोबार होता था। इसकी दीवारों पर चारों ओर सोने की परत से रामायण उकेरी गयी है। यह कमरा श्योबाक्सराय पोद्दार ट्रस्ट महनसर का है। पोद्दार परिवार के सदस्य कुलदीप ने बताया की इसकी लंबाई 100 फ़ीट व चौड़ाई 20 फ़ीट है। इसके तीन हिस्से हैं। एक में रामायण, दूसरे में कृष्ण लीला से संबंधित चित्र हैं और तीसरे में फुलवारी सोने से उकेरा गया है। कुलदीप पोद्दार ने बताया कि दो शताब्दी पूर्व दीवारों पर सोने से उकेरने में कितना सोना लगा इसका ठीक से अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता.

साभार - अविनाश शर्मा की रिपोर्ट, शेखावाटी भास्कर


No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।