BRAND MODI
मोदी ने 'अनिकेत' नाम रखकर घर छोड़ा: कश्मीर में आतंकियों को ललकारा; किस्से, जिनसे तैयार हुआ 'ब्रांड मोदी'
मोदी जी का जन्म मोध मोदी वनिक घांची वैश्य जाति में बडनगर गुजरात में हुआ था. मोदी ने 'अनिकेत' नाम रखकर घर छोड़ा:कश्मीर में आतंकियों को ललकारा; किस्से, जिनसे तैयार हुआ 'ब्रांड मोदी'
नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस चुनावी सीजन 206 रैलियां और रोडशो किए। टीवी चैनलों को करीब 80 इंटरव्यू दिए। होर्डिंग और कटआउट में हर जगह सिर्फ नरेंद्र मोदी रहे। पूरा कैंपेन मोदी की गारंटी पर फोकस था। उन्होंने कहा कि अभी तक जो किया ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है।
विपक्ष ने इस चुनावी सीजन नरेंद्र मोदी पर फंड्स रोकने, दो सीएम को जेल भेजने के आरोप लगाए। मोदी के शासन में महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। मोदी को तीसरा टर्म मिला तो संविधान बदलने की आशंका जताई। जनता से मोदी की तानाशाही के खिलाफ वोट देने की अपील की।
2024 लोकसभा चुनाव में 'ब्रांड मोदी' केंद्र में है। ज्यादातर एग्जिट पोल उनकी जीत की हैट्रिक का अनुमान लगा रहे हैं, हालांकि नतीजे कल यानी 4 जून को आएंगे।
मंडे मेगा स्टोरी में 73 साल के नरेंद्र मोदी के ऐसे रोचक किस्से, जिन्होंने मोदी को 'मोदी' बनाया। क्या इस बार भी मजबूती से चलेगा उनका जादू…
SABHAR DAINIK BHASKAR
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।