Pages

Thursday, October 31, 2024

CA INTERMIDEATE TOPER GIRLS - ALL OF THREE ARE VAISHYA BANIYA

CA INTERMIDEATE TOPER GIRLS - ALL OF THREE ARE VAISHYA BANIYA

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल की परीक्षा में टॉप थ्री में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में शीर्ष रैंक पर महिलाएं हावी रहीं, जिसमें मुंबई की परमी उमेश पारेख पहले स्थान पर रहीं. इसके बाद तान्या गुप्ता और विधि जैन रहीं.


मुंबई की परमी उमेश पारेख को इस परीक्षा में 500 में से 484 अंक मिले हैं. उन्होंने 80.67 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि चेन्नई की तान्या गुप्ता ने 76.50 प्रतिशत और दिल्ली की विधि जैन ने 73.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

CA Inter 2024 की टॉपर्स लिस्ट
परमी उमेश पारेख (Parami Umesh Parekh)
तान्या गुप्ता (Tanya Gupta)
विधि जैन (Vidhi Jain)


ICAI के सेंट्रल काउंसिल सदस्य धीरज खंडेलवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रिजल्ट शेयर करते हुए इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर है, क्योंकि टॉप 3 रैंक महिला उम्मीदवारों के पास गई हैं. खंडेलवाल ने बताया कि ICAI की महिला सदस्यों की संख्या वर्तमान में कुल सदस्यों का 30% है, जो अगले पांच वर्षों में 50% तक पहुंचने की उम्मीद है.

खंडेलवाल ने कहा कि अकाउंटेंसी का क्षेत्र अब महिलाओं के लिए एक प्रमुख करियर विकल्प बनता जा रहा है. यह केवल संख्या में वृद्धि का संकेत नहीं है, बल्कि इस बात का भी प्रतीक है कि कैसे यह क्षेत्र महिलाओं के लिए अवसरों से भरा हुआ है. वर्ष 2008 में ICAI में केवल 8,000 महिला सदस्य थीं, जो 2018 तक बढ़कर 80,000 हो गई, और अब यह संख्या 1,25,000 से अधिक हो चुकी है.

सितंबर सेशन में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक और कुल 50% अंकों की आवश्यकता होती है.

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।