Pages

Wednesday, February 14, 2024

SUMIT SHAH DUKAN APP

#SUMIT SHAH DUKAN APP

एक आइडिया से सबसे खराब दौर में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, ऐसे बदली हजारों कारोबारियों की जिंदगी 


मुश्किलों के दौर में जहां बहुत से लोग हिम्मत हार जाते हैं। वहीं कुछ लोग इसी दौरान सफलता के नए रास्ते खोज लेते हैं। दुकान (Dukaan) ऐप के को-फाउंडर और सीईओ सुमित शाह ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। जब कोरोना काल के दौर में सबकी दुकानें बंद हो रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक आइडिया से करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। 2020 में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हो गए। छोटे खुदरा विक्रेताओं के कारोबार बंद होने लगे। यह वह समय था जब सुमित को एक रेडियो जॉकी से संदेश मिला। इसमें कहा गया था, 'अब हम व्हाट्सएप पर ऑर्डर स्वीकार करते हैं।' सुमित इस टेक्स्ट मैसेज को पाकर हैरान रह गए थे। यहीं से उन्हें आइडिया मिला और 48 घंटों के भीतर उन्होंने अपने दोस्त के साथ 'दुकान' एंड्रॉइड ऐप बनाया। इसने जबर्दस्‍त रफ्तार पकड़ ली। सालभर में यह कंपनी 500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की हो गई थी।

मध्यवर्गीय परिवार में हुआ जन्म

सुमित शाह का जन्म मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में 25 दिसंबर 1990 को हुआ था। उन्होंने सांगली से इंजीनियरिंग की। कॉलेज में रूममेट्स से सुमित ने डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट कोर्स सीख लिए। मैकडॉनल्ड्स, क्रेड समेत कई अन्य बड़ी-छोटी कंपनियों में नौकरी की। इसके बाद सुमित ने अपने दोस्त और कॉलेज ड्रॉपआउट सुभाष चौधरी के साथ 2014 में रिसमेट्रिक नाम से अपना खुद का कारोबार शुरू किया। सुभाष टेक एक्‍सपर्ट हैं। सुमित की 2014 में फेसबुक के जरिये सुभाष चौधरी से मुलाकात हुई थी।

साल 2020 में लॉन्च किया ऐप

सुमित शाह ने जून 2020 में कंपनी के सह-संस्थापक और सीटीओ सुभाष चौधरी के साथ 'दुकान' ऐप को लॉन्च किया था। यह ऐप व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं और तकनीकी तौर से कम जानकार लोगों को मोबाइल के जरिये अपना ई-कॉमर्स स्टोर बनाने में सक्षम बनाता है। ऐप व्यापारियों को 30 सेकंड के भीतर अपना कारोबार स्थापित करने में मदद देता है। लॉन्च के 20 दिनों के अंदर ऐप पर 1.5 लाख से ज्‍यादा ऑनलाइन स्टोर बनाए गए थे। ऐप ने पूरे भारत में छोटे और मध्यम आकार के बिजनस को इंटरनेट पर अपना कारोबार शुरू और विकसित करने का मौका दिया है।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।