Pages

Friday, February 2, 2024

SUPAM MAHESHWARI - INDIAS FIRST 3 UNICORN OWNER

SUPAM MAHESHWARI - INDIAS FIRST 3 UNICORN OWNER

भारत के एलन मस्क... FirstCry के सुपम माहेश्वरी ने कैसे बनाई तीन यूनिकॉर्न कंपनियां 

सुपम माहेश्वरी फर्स्टक्राई के फाउंडर हैं। उन्होंने साल 2010 में इसे लॉन्च किया था और आज यह देश में बेबी केयर और किड्स प्रॉडक्ट्स बेचने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल है। माहेश्वरी ने साथ ही दो और यूनिकॉर्न कंपनियों की भी स्थापना की है।

माहेश्वरी ने तीन यूनिकॉर्न कंपनियां बनाई हैं
साल 2010 में किया था फर्स्टक्राई को लॉन्च
GlobalBees और XpressBees भी यूनिकॉर्न



सुपम माहेश्वरी को भारत का एलन मस्क कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। इसकी वजह यह है कि उन्होंने एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन यूनिकॉर्न कंपनियां बनाई हैं। माहेश्वरी ऑनलाइन बेबी केयर प्रॉडक्ट्स कंपनी फर्स्टक्राई (FirstCry) के अलावा GlobalBees Brands Ltd और XpressBees के भी फाउंडर हैं। माहेश्वरी ने बेबी केयरिंग पर फोकस किया और 13 साल में 22,000 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। आज इस कंपनी के 100 से भी ज्यादा शहरों में 400 से ज्यादा आउटलेट हैं। इस पर 6000 से भी ज्यादा ब्रांड्स के 200,000 से भी ज्यादा प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं।

सुपम माहेश्वरी ने दिल्ली कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से पीजीडीएम किया। इसके बाद उन्होंने नौकरी करने के बजाय खुद बिजनस करने की सोची। साल 2000 में Brainvisa Technologies नाम से ई-लर्निंग वेंचर शुरू किया था और 2007 में इसे एक अमेरिकी कंपनी को बेच दिया। साल 2010 में उन्होंने अमिताभ साहा के साथ मिलकर BrainBees Solutions और इसके फ्लैगशिप ब्रांड फर्स्टक्राई को लॉन्च किया। दोनों ने अपनी पर्सनल सेविंग्स में से 2.5 करोड़ रुपये से इसकी फंडिंग की। इसका मकसद भारत में माता-पिता को बेबी और किड्स प्रॉडक्ट्स मुहैया कराना था।

कैसे आया आइडिया

दरअसल जब सुपम पिता बने तो बच्चों के प्रॉडक्ट्स को लेकर उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा। सुपम के मुताबिक उन्होंने विदेशों में ऑनलाइन बेबी केयर और किड प्रॉडक्ट्स के बिजनस का चलन देखा था। भारत में भी अमीर लोग विदेशों से बच्चों का सामान मंगाते थे। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फर्स्टक्राई की स्थापना की। इसकी शुरुआत ऑनलाइन बेबी केयर रिटेलर के रूप में हुई लेकिन जल्दी ही कंपनी ने ऑफलाइन रिटेल स्टोर भी शुरू कर दिए। कंपनी ने बेबीहग और क्यूटवॉक नाम से दो प्राइवेट लेबल भी शुरू किए।

जल्दी ही यह कंपनी लोकप्रिय होने लगी। शुरुआत में उन्होंने सिर्फ खिलौने बेचने पर ध्यान दिया और पुणे पर ही फोकस किया। धीरे-धीरे उन्होंने इसे पूरे देश में फैलाया और बाकी रिटेलर्स को भी अपने प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने का मौका दिया। आज इस कंपनी का नेटवर्क पूरे देश भर में फैला है। कई बड़े शेयरों में वेयरहाउस हैं। आज बेबी प्रॉडक्ट्स बेचने वाला एक सफल ऑनलाइन और ऑफलाइन ब्रांड है। कंपनी के प्रॉडक्ट्स में डायपर्स, फीडिंग, नर्सिंग, स्कीन केयर, खिलौने, कपड़े, जूते, फैशन के सामान और बच्चों से जुड़े सारे प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का टर्नओवर 2400 करोड़ रुपये रहा।

तीन यूनिकॉर्न

इस दौरान माहेश्वरी ने लॉजिस्टिक कंपनी XpressBees भी बनाई। शुरुआत में यह केवल फर्स्टक्राई के प्रॉडक्ट डिलीवर करती थी लेकिन बाद में इसने दूसरी कंपनियों के लिए भी लॉजिस्टिक का काम शुरू कर दिया। पिछले साल इस कंपनी को भी यूनिकॉर्न कंपनी का दर्जा मिल गया। इसी तरह GlobalBees को भी साल 2021 में यूनिकॉर्न का दर्जा मिल गया। इस तरह माहेश्वरी ने तीन यूनिकॉर्न कंपनियों की स्थापना की है। यही वजह है कि उन्हें भारत का एलन मस्क कहा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।