AGRAWAL DHARMSHALA MATHURA
मथुरा में कम बजट की धर्मशालाओं के लिए पोस्ट आती है तो इस लिस्ट में पहला नाम अग्रवाल धर्मशाला मथुरा का आता है। यहाँ आपको मात्र 500 रुपये में चार व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था मिल जाएगी एक रात्रि के लिए।
अग्रवाल धर्मशाला दो है मथुरा में।
एक मथुरा की धड़कन होलीगेट पर हैं तो दूसरी भरतपुर गेट। हॉलीगेट से 2km दूर। इन धर्मशालाओं में ना तो प्रीबुकिंग होती है और ना ऑनलाइन। रूम बस आप रात्रि गुज़ारने लायक़ बोल सकते हो और अगर आप हाइजेनिक टाइप के हो तो यहाँ बिलकुल ना आए। कॉमन बाथरूम मिलेगी जो बिल्डिंग के एक कोने में है।
नो एसी, गर्मियों में कूलर मिल जाएगा। लेकिन गारंटी नहीं देते। पास में हॉलीगेट मार्केट है तो खाने के लिए चाट बहुत मिल जाएगी। पास में ही बृजवासी मिठाई वाले की मेन दुकान है और शंकर मिठाई वाले की पूरी भाजी ज़बरदस्त है। अगर आप चाय के शौक़ीन है तो मथुरा का प्रसिद्ध बुलखी चाय वाला हैं। कचौड़ी के लिए ओमा पहलवान। दर्शन के लिए द्वारिकाधीश जी और यमुना जी 2किमी की दूरी पर है। मेरठ, बरेली, हरिद्वार के लिए 1किमी आगे पुराना बस स्टैंड है। रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो मिल जाएँगे। एक तरह से रहने, खाने, घूमने के लिए काफ़ी है इतना सब।
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।