SHREE RADHESHYAM SEWA SADAN - AGRAWAL FAMILY CHARITABLE TRUST DHARMSHALA
#गोवर्धन _की सब से बढ़िया धर्मशाला
आज में आपको बताने जा रहा हू गोवर्धन की सबसे साफ़ सुधरी धर्मशाला के बारे में , इस धर्मशाला का नाम राधे श्याम धर्मशाला है , ये अग्रवाल ट्रस्ट द्वारा संचालित है , ये गोवर्धन की सब से बड़ी धर्मशाला है इसमें करीब 150 कमरे और तीन बड़े हाल है ,और धर्मशाला के अंदर ही राधा गोविंद जी का मंदिर है ।
इस धर्मशाला से गिरिराज जी मंदिर 1km
मानसी गंगा 500 मीटर की दूरी पर है
गोवर्धन बस स्टैंड -150 मीटर है -
ये धर्मशाला गोवर्धन -राधाकुंड ऑन रॉड है
इस के कमरे के किराए की बात करूँ तो
डबल बेड -900 रुपये
ट्रिपल बेड -1200 रुपये
फोर बेड- 1400 रुपये है
इसका checkinn 1pm
Checkout time 11am
रूम मुझे काफ़ी अच्छे लगे रूम में एसी , फ्रिज , गीजर , रजाई सब मिले और इस बजट में काफ़ी किफायती लगे
सब से अच्छी बात आप यहाँ फ़ोन से बुक कर सकते है और पहुच कर पेमेंट कर सकते है ।
यहाँ आपको 130 रुपये प्लेट में भोजन की भी व्यवस्था मिलेगी
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।