Pages

Wednesday, March 19, 2025

BIRLA MANDIR KOLKATA - बिरला मंदिर (कोलकाता)

BIRLA MANDIR KOLKATA - बिरला मंदिर (कोलकाता)


बिरला मंदिर भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी दक्षिण कोलकाता के आशुतोष चौधरी रोड, बालीगंज में स्थित हैा  यह मंदिर कोलकाता के संस्कृतिक से जुड़ा एक हिन्दू मंदिर है

इतिहास

कोलकाता में बिरला मंदिर का निर्माण 1970 में शुरू हुआ था, जिसे पूरा करने 26 साल लगे। इसका डिजाइन नोमी बोस द्वरा निर्मित किया गया था। सोमपुरा ब्राह्मण समुदाय ने इस मंदिर के देखरेख कीया। इस मंदरी का निर्माण कार्य एक प्रसिध्द उधोगपति बिड़ला परिवार द्वारा किया गया था। मंदिर का उद्घाटन 21 फ़रवरी 1996 को डॉ0 कर्ण सिंह ने तथा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य स्वामी चिदानंदजी महाराज द्वारा किया गाया था।

मंदिर

कोलकाता का बिरला मंदिर बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर निर्मित 20 वीं सदी की संरचना को दर्शता हैा इस मंदिर की शैली आधुनिक और समकालिन दोनों का मिश्रण हैा यह मंदिर 160 फीट की ऊँचाई और लगभग 2,940 वर्ग मीटर में फैला भुवनेश्वर के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर का मिलता जुलता रूप हैा बिरला मंदिर अपने पत्थर की नक्काशी और कुछ राजस्थानी मंदिर वास्तुकला से भगवदगीता के धर्मग्रंथों के चित्रण को दर्शता हैा कोलकाता का बिरला मंदिर भगवान श्री कृष्ण और राधा को समर्पित हैा इसके अलावा बाईं ओर माँ दुर्गा दस अवतार तथा दाहिने ओर शिव ध्यानमग्न की प्रतिमा हैा यहाँ जन्मष्ट्रमी के दिन हजारों दर्शनार्थी पूजा-अर्चना के लिए आते है।

अवस्थिति

बिरला मंदिर कोलकाता के आशुतोष चौधरी एवेन्यू, बालीगंज में स्थित हैं जिसे लक्ष्मीनारायण मंदिर के रूप में भी जाना जाता हैा बिरला मंदिर कोलकाता के निकटतम् मेट्रे स्ट्रेशन, रविंद्र सदन, मैदान, कालीघाट आदि हैा यह कोलकाता के केन्द्र हवाई अड्डा से 16 किमी, ट्रेन से 5 किमी हैा तथा इसके आलावा यहाँ शहर के विभिन्न हिस्सो से बस, ट्राम, ट्रेक्सी आदि की उपलब्धता है

प्रवेश

बिरला मंदिर प्रवेश के लिए कोई भी शुल्क नहीं चुकाना पड़ता हैा मंदिर सप्ताह में सातों दिन खुला रहता हैा मंदिर सुबह में 5.30 से दोपहर 11.00 बजे तक और शाम को 4.30 से 9.30 के बीच खुला रहता हैा मंदिर परिसर के अन्दर किसी भी तरह की फोटोग्राफी या विडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित हैा

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।