DANCHAND CHOPDA HAWELI SUJANGARH - दानचंद चोपड़ा की एक ऐसी हवेली
चूरू जिले के #सुजानगढ़ की वनिक सेठ दानचंद चोपड़ा की एक ऐसी #हवेली जहाँ एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए पुल बना हुआ है...!! महाराजा गंगासिंह जी जब भी #Sujangarh आते थे तो चोपड़ा हवेली के #Golden रूम में ठहरते थे। इस सुनहरे कमरे की छत को 1 किलो सोने से रंगी गई है। महाराजा ने दानचंद चोपड़ा को #बीकानेर राज्य में विधायक का पद दिया था। हवेली का निर्माण 1922 में शुरू हुआ था। जो 1928 तक चला। उस समय इस पर पांच लाख रुपये खर्च हुए थे। यह #Haveli 7 हजार वर्ग गज में बनी है।
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।