Pages

Wednesday, March 12, 2025

अम्बानी परिवार क्यों है खास??

अम्बानी परिवार क्यों है खास??

अम्बानी परिवार की खास बात ये भी है को वो पूर्णतः अपनी सनातनी जड़ो से जुड़े हुए हैं... जहाँ कलियुग में वर्णसंकरता आम बात है वहीं अम्बानी परिवार ने अपनी पुत्री ईशा अम्बानी का विवाह एक सनातनी वैष्णव मारवाड़ी अग्रवाल परिवार के आनंद पिरामल से किया...
 
अम्बानी परिवार के कुलगुरु रमेश भाई ओझा पारंपरिक ब्राह्मण हैं... अम्बानी परिवार शाक्त है इनकी कुलदेवी मुम्बा देवी हैं.. मुम्बा देवी के भक्त होने के ही कारण इनका उपनाम मुम्बा या अम्बा (नी) पड़ा. शाक्त मत के सर्वोच्च मंदिर माँ कामाख्या को सोने के शिखर से मड़वाने का कार्य भी अम्बानी परिवार ने किया...
 
अम्बानी गुजराती मोध वैश्य हैं... अम्बानी कुलीन वैश्य परिवारों की तरह ही शुद्ध शाकाहारी हैं.. जातिभास्कर में पंडित ज्वाला प्रसाद मिश्र जी लिखते हैं - "वैश्य युगांतर से ही मांस भक्षण के विरोधी रहे हैं"
 
कुछ लोग श्री मुकेश अम्बानी के बारे में कहते हैं कि उन्हें अपने पिता यानी धीरू भाई अम्बानी से संपत्ति मिली इसमे उनकी क्या योग्यता है.... पिता की मिली संपत्ति को कई गुना बढ़ा देना ही वैश्यों के लिए गौरव की बात है... हमारे व्यापार एक दो पीढ़ी में खत्म थोड़े हो जाते हैं हजारों वर्षों तक भी लगातार व्यापार से जुड़े रहने वाले परिवार भी हैं... 
 
श्री मुकेश भाई धीरूभाई अंबानी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं... आपसे एक ही आशा है कि बिड़ला परिवार से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म के भव्य मंदिरों को पूरे भारतवर्ष में बनवाएं...

साभार - प्रखर अग्रवाल

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।