RITIKA GARG - A YOUNG ENTERPRENEUR - INSPIRING WOMEN LEADER AWARD
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाली से अवॉर्ड पाकर गदगद हैं रितिका.....
कम उम्र में नौकरी छोड़ बिजनेस क्षेत्र में तरक्की की ओर अग्रसर है। बिटिया रितिका ने बुलंदी छूने को बड़े सपने बुने है। चट्टान सरीखे इरादों और दृढ़ संकल्प से हुनरमंद बेटी महिलाओं को सशक्त करने की दिशा मिसाल है।
मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल के वाशिंदे तरुण-रितु दंपती की होनहार बिटिया रितिका गर्ग ने नौकरी छोड़ बिजनेस में कदम बढ़ाया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चयनित बेटी को रविवार शाम गुरुग्राम के ग्रैंड हयात होटल में सम्मानित किया गया। बॉलीवुड की नामचीन हस्ती सोनाली बेंद्रे से अवॉर्ड पाकर उत्साहित होना स्वाभाविक है। लाइफ पार्टनर उमंग, मम्मी पापा, सास ससुर प्रदीप जी एवं बबीता इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनें।
बताता चलूं, आर्थिक क्षेत्र में कामयाबी की ओर बढ़ रहीं बिटिया को प्रेरक व्यक्तित्व के लिए अग्रेंजी पत्रिका ने सम्मान के लिए चुना था।
सितंबर वर्ष 2022 में गुरूग्राम में एक कंपनी खाेल कॅरिअर में उड़ान भरने का संकल्प लिया। कंपनी में 75 फीसदी लड़कियाें को जॉब देकर नारी सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन कदम है। ग्रामीण अंचल की बेटी ने कॅरिअर को उड़ान देने के लिए विचार ऊंचे और बड़े सपने देखे है। स्वर्णिम भविष्य के लिए चुनौतियों से हाथ मिलाकर बिजनेस में कदमताल करने का संकल्प लिया।
बकौल रितिका, स्टार्टअप से लेकर लिस्टेड कंपनी तक हर बिजनेस क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया। हॉल ही में बेहतर कामयाबी के लिए उन्हें वर्ष 2025 के लिए दिल्ली में यंग एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड से सम्मानित किया।
वर्तमान में कंपनी Avance PR की फाउंडर/सीईओ है। 100 से ज्यादा कंपनियां क्लाइंट है। कहतीं है सपनों को साकार करने के लिए आत्म विश्वास, खुद पर भरोसा और हौसला बरकरार रखना है।
----
ग्रामीण अंचल की बेटियों को मूलमंत्र!
बोली: बेशक ग्रामीण पृष्ठभूमि से हों, पर निराशा को कभी फटकने मत देना।
शुभकामनाएं। आशीर्वाद।
LEKH SABHAR : SANJAY GARG JI AMAR UJALA
प्रवीण जी आपका आभार। अपने समाज को भी जानकारी देने का प्रयास किया
ReplyDelete