Pages

Tuesday, March 25, 2025

PRIYA JAYASWAL - BIHAR INTER BOARD TOPPER 2025

PRIYA JAYASWAL - BIHAR INTER BOARD TOPPER 2025

Bihar Board 12th Topper 2025 बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान संकाय से राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करती थी।


क्या बनना चाहती हैं Science टॉपर प्रिया

प्रिया जायसवाल ने विज्ञान संकाय से राज्य में प्राप्त किया पहला स्थान

उच्च प्लस टू विद्यालय हरनाटांड़ की छात्रा है प्रिया जायसवाल

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा दो प्रखंड स्थित हरनाटांड़ निवासी किसान संतोष जायसवाल की सुपुत्री प्रिया जायसवाल ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान संकाय से राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

प्रिया दो साल पहले बोर्ड परीक्षा में भी टॉप 10 में अपना स्थान बनाने में सफल रही थी। राजकीयकृत राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनाटांड़ में अध्ययनरत प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन को दिया। प्रिया प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करती थी। दैनिक जागरण को बताया कि बोर्ड परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त करने के बाद तय कर लिया कि इससे अधिक मेहनत कर इंटर एग्जाम में और बेहतर करना है।

हालांकि, यह उम्मीद नहीं थी कि राज्य में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहूंगी। प्रिया ने बताया कि 'मैं बाजार में थी तभी मेरे पास पटना से एक कॉल आया, कहा- तुमने पूरे बिहार में टॉप किया है।मैंने कहा बिहार में एक ही प्रिया नहीं होंगी, मुझे विश्वास ही नहीं हुआ की मैंने टॉप किया होगा। फोन करने वाले ने जब पूरा नाम प्रिया जायसवाल बताया तो मैं मानी।' आज ऐसा लग रहा जैसे मैं अपने सपने को जी रही हूं।

हालांकि यह सफर का एक सुखद पड़ाव है। संघर्ष तबतक जारी रहेगा जबतक नीट परीक्षा कंप्लीट कर एमबीबीएस में दाखिला ना ले लूं।प्रिया का सपना है कि वह पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बने और समाज के वंचित वर्ग के लोगों का इलाज कर उन्हें सेहतमंद बनाए रखे।

बेहतर पढ़ाई के लिए गांव से आकर हरनाटांड़ में रहने लगी जायसवाल पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत बगहा दो प्रखंड के हरनाटांड़ निवासी संतोष जायसवाल की बेटी हैं। प्रिया के पिता एक साधारण व्यवसायी व किसान हैं और माता रीमा जायसवाल एक गृहिणी हैं। इससे पहले प्रिया अपने पिता के पैतृक निवास वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के धुमवाटांड़ में रहती थीं। बेहतर तरीके से पठन पाठन के उद्देश्य से करीब दो साल से अब हरनाटांड़ में ही बस गए हैं।हरनाटांड़ में ही इनके किसान पिता संतोष जायसवाल एक मिल भी चलाते हैं, जिससे इनके परिवार का जीविकोपार्जन चलता है।


बड़ी बहन कर रही डीएलएड

प्रिया तीन बहन व दो भाइयों में तीसरे नंबर की है। सबसे बड़ी बहन सोनी जायसवाल साइंस से ग्रेजुएशन कर वाल्मीकिनगर से डीएलएड कर रही हैं।
दूसरी बहन प्रीति जायसवाल जो विज्ञान संकाय में पूरे बिहार में चौथा रैंक ला चुकी हैं और फिलहाल हरनाटांड़ में ही रहकर नीट की तैयारी कर रही हैं।
इनके दो छोटे भाइयों में आदित्य जायसवाल कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे हैं जबकि सबसे छोटे यशराज जायसवाल हरनाटांड़ में ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।