Pages

Saturday, March 8, 2025

DILIP JAYASWAL - BIHAR BJP CHIEF - दिलीप जायसवाल

DILIP JAYASWAL - BIHAR BJP CHIEF - दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए बॉस, 3 साल होगा कार्यकाल


पटना के बापू सभागार में आयोजित बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक में दिलीप जायसवाल की ताजपोशी हुई है। केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा।

डॉ. दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी के नए बॉस बन चुके हैं। दिलीप जायसवाल वैश्य समाज से आते हैं मंगलवार को पटना में दिलीप जायसवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विधिवत रूप से निर्वाचित हुए। बापू सभागार में आयोजित बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। बैठक में बिहार भाजपा के तमाम वरीय नेता मौजूद रहे।

दिलीप जायसवाल की ताजपोशी के वक्त बीजेपी के कई दिग्गज वहां मौजूद रहे। दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का नया बॉस बनाए जाने के बाद अब यह स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी ने बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। दिलीप जायसवाल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

दिलीप कुमार जायसवाल (जन्म 3 दिसंबर 1963) भारतीय जनता पार्टी से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं । वे बिहार विधान परिषद के तीसरी बार सदस्य हैं और उन्होंने किशनगंज से 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था जायसवाल पहले बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री थे और बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के वर्तमान उप मुख्य सचेतक भी हैं ।

जायसवाल सिक्किम भाजपा के राज्य प्रभारी और माता गुजरी विश्वविद्यालय से संबद्ध माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, किशनगंज के प्रबंध निदेशक भी हैं । उन्होंने 2005 से 2008 तक बिहार राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। वे 20 से अधिक वर्षों तक बिहार भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष भी रहे। 

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।