Pages

Thursday, February 20, 2025

ANURAG RASTOUGI IAS - HARYANA'S NEW CHIEF SECRETARY

ANURAG RASTOUGI IAS - HARYANA'S NEW CHIEF SECRETARY

IAS Anurag Rastogi: सीनियर आइएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी पर हरियाणा सरकार ने एक बार फिर भरोसा जताया है। 1990 बैच के अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का नया मुख्य सचिव बनाया गया है।

अनुराग रस्तोगी

हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी के भारत का चुनाव आयुक्त नियुक्त होने के बाद प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिल गया है। हरियाणा सरकार ने वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी को बुधवार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। बुधवार देर शाम जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में वित्त आयुक्त, राजस्व और अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त एवं योजना) रस्तोगी को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

सरकार द्वारा आदेश में कहा गया कि रस्तोगी अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त एवं योजना) का कार्यभार भी संभालेंगे। हरियाणा को तीन महीने से भी कम समय में नया मुख्य सचिव मिल गया है। 1989 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और निवर्तमान मुख्य सचिव विवेक जोशी को हाल में निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है।जोशी को पिछले वर्ष हरियाणा के मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया था।

कौन हैं अनुराग रस्तोगी

बता दें कि आईएएस अनुराग रस्तोगी वित्त आयुक्त, राजस्व और अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के पद पर कार्यरत थे। पिछले साल 31 अक्टूबर को टीवीएसएन प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने 3 दिनों तक मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया था। हालांकि जोशी को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था, लेकिन सरकार ने यह कार्यभार रस्तोगी को तब तक के लिए सौंप दिया, जब तक कि जोशी, जो उस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, 4 नवंबर, 2024 को जोशी ने कार्यभार ग्रहण किया था।रेस में थे ये नाम1990 बैच के 6 आईएएस अधिकारी राज्य का मुख्य सचिव बनने की दौड़ में थे। इनमें सबसे सीनियर सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा थे। इसके अलावा 1990 बैच के ही अनुराग रस्तोगी, आनंद मोहन शरण, राज शेखर कुंडरू और अंकुर गुप्ता का नाम था।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।