Pages

Tuesday, February 18, 2025

Indias' new CEC Gyanesh Kumar Gupta IAS

Indias' new CEC Gyanesh Kumar Gupta IAS

CEC Gyanesh Kumar IAS: देश के नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार के परिवार में IAS, IRS, IPS की भरमार है.आइए आपको बताते हैं कि इनके परिवार में कौन कौन है?


Gyanesh Kumar is new CEC, CEC Gyanesh Kumar Family: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार का परिवार.

CEC Gyanesh Kumar IAS: ज्ञानेश कुमार को देश का 26वां मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है, जिसके बाद वह काफी चर्चा में हैं. ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS हैं. वह कुछ समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे. उन्होंने केंद्रीय गृह विभाग और सहकारिता विभाग में भी कार्य किया. वह सहकारिता विभाग के सचिव पद से रिटायर हुए, जिसके बाद वह चुनाव आयुक्त बने. अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है. आइए जानते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार में कौन-कौन हैं?

CEC Gyanesh Kumar: आगरा के रहने वाले हैं ज्ञानेश कुमार

ज्ञानेश कुमार गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. उनके पिता सुबोध कुमार गुप्ता पेशे से डॉक्टर हैं और वह चीफ मेडिकल ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं. सरकारी नौकरी में होने के कारण उनके पिता सुबोध कुमार का अक्सर ट्रांसफर होता था, लिहाजा ज्ञानेश कुमार की पढ़ाई-लिखाई कई शहरों में हुई. ज्ञानेश कुमार ने गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर आदि शहरों से पढ़ाई पूरी की. उन्होंने 12वीं लखनऊ के काल्विन तालुकेदार कॉलेज से की और इस स्कूल के टॉपर भी रहे. इसके बाद उन्होंने वाराणसी के क्वींस कॉलेज से भी पढ़ाई की. 12वीं के बाद उनका एडमिशन IIT कानपुर में हो गया. यहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी की और 1988 में IAS बन गए.

CEC Gyanesh Kumar Family: भाई IRS, बहनोई IPS

ज्ञानेश कुमार के परिवार में IAS, IRS की भरमार है. उनके छोटे भाई मनीष कुमार IRS अधिकारी हैं, तो उनकी बहन रोली इंदौर में स्कूल चलाती हैं. उनके पति उपेंद्र कुमार जैन IPS अधिकारी हैं. ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र कुमार जैन 1992 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के ADG रैंक के IPS अधिकारी हैं.

Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar daughter: बेटी-दामाद IAS, IRS

ज्ञानेश कुमार की अगली पीढ़ी भी किसी से कम नहीं है. इस पीढ़ी में भी IAS, IRS अधिकारी मौजूद हैं. उनकी बड़ी बेटी मेधा रूपम आईएएस अधिकारी (IAS Medha Roopam) हैं, वहीं उनके पति मनीष बंसल (IAS Manish Bansal) भी आईएएस अधिकारी हैं. दोनों 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं. मेधा रूपम इन दिनों कासगंज (DM Kasganj) की डीएम हैं, जबकि मनीष बंसल सहारनपुर (DM Saharanpur) के जिलाधिकारी हैं. इसी तरह, उनकी दूसरी बेटी अभिश्री IRS अधिकारी हैं और उनके पति अक्षय लाबरू IAS अधिकारी हैं. अक्षय लाबरू 2018 बैच के त्रिपुरा कैडर के IAS अधिकारी हैं. अभिश्री ने भी 2017 की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी और 2018 में IRS बनी थीं.इस तरह देखा जाए तो ज्ञानेश कुमार के परिवार में IAS, IPS और IRS अधिकारियों की भरमार है.

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।