Pages

Sunday, May 26, 2024

SATYADEEP GUPTA OF PILIBHIT - MADE A WORLD RECORD

SATYADEEP GUPTA OF PILIBHIT - MADE A WORLD RECORD

पर्वतारोही सत्यदीप ने एवरेस्ट की चोटी पर फहराया तिरंगा, दूसरे दिन ल्होत्से पर्वत की पूरी की चढ़ाई...मिल रहीं बधाई



कस्बे के पर्वतारोही सत्यदीप ने एवरेस्ट और ल्होत्से पर चढ़ाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस साहसिक सफलता के लिए बधाइयां मिल रहीं हैं। सत्यदीप ने बताया कि वह अभी अन्य कई पर्वतों पर भी तिरंगा फहराएंगे।

कस्बे की सरवनपुरी कालोनी के रहने वाले राधाकृष्ण गुप्ता के पुत्र सत्यदीप गुप्ता कई पर्वत श्रृंखलाओं की चढ़ाई कर चुके हैं। बीते दिनों से वह अपनी टीम के साथ वह नेपाल में स्थित विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट की चढ़ाई कर रहे थे। 21 मई को उन्होंने एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करते ही तितंगा फहराया। दूसरे दिन सत्यदीप ने एवरेस्ट के पास मौजूद विश्व के चौथी सबसे ऊंचे पर्वत ल्होत्से को भी फतह कर लिया।

चोटी पर पहुंचने के बाद सत्यदीप ने शान से तिरंगा झंडा फहराया। उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल से उनकी टीम ने पर्वतों की चढ़ाई शुरू की थी। इस दौरान कई मुश्किल आईं। लेकिन सत्यदीप के कदम नहीं रुके और उन्होंने अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया।

सत्यदीप ने बताया कि पर्वतों को फतह करने का उनका यह सफर जारी रहेगा। नए रिकॉर्ड के लिए सत्यदीप ने पूरनपुर का नाम भी रोशन किया है। इस पर लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनकी सफलता पर लोगों में खुशी हैं। क्षेत्र के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम और उनके घर पहुंचकर बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।