Pages

Friday, May 3, 2024

BHARAT GOEANAKA - TALLY SW

BHARAT GOEANAKA - TALLY SW

जिनके सॉफ्टवेयर ने अकाउंटिंग को कर दिया हलवा, 100 से ज्‍यादा मुल्‍कों में कारोबार, बेशुमार दौलत के मालिक

भरत गोयनका भारतीय उद्यमी और टैली सॉल्यूशंस के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। कंपनी लेखांकन और टैक्‍स प्रबंधन सॉफ्टवेयर विकसित करती है जो भारत समेत कई देशों में छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों (एसएमबी) के बीच लोकप्रिय है।


टैली सॉल्यूशंस की नींव 1986 में दूरदर्शी टेक्नोक्रेट भरत गोयनका ने डाली थी। इसका मकसद छोटे और मध्‍यम व्‍यवसायों (SMB) के लिए अकाउंटिंग ऑपरेशन में बदलाव लाना था। उद्योगपति श्याम सुंदर गोयनका के बेटे भरत गोयनका ने एक यूजर-फ्रेंडली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता को पहचाना। वह चाहते थे क‍ि बिजनेस प्रोसेस स्‍ट्रीमलाइन हों और उद्यमी सशक्त बनें। इस नजरिये को ध्यान में रखते हुए भरत गोयनका ने अकाउंटिंग सॉल्‍यूशन विकसित करने की यात्रा शुरू की। इसने एसएमबी के लिए बिजनेस मैनेजमेंट को सरल बनाने का काम किया।

पहले प्यूट्रॉनिक्स था नाम


भरत गोयनका के जुनून और समर्पण के कारण टैली सॉल्यूशंस का निर्माण हुआ। इसे शुरू में प्यूट्रॉनिक्स के नाम से जाना जाता था। 1986 में टैली सॉल्यूशंस ने एसएमबी (छोटे और मध्‍यम आकार के बिजनेस) के लिए अपना पहला अकाउंटिंग पैकेज पेश किया। यह फाइनेंशियल ऑपरेशंस को ऑटोमेट करने के लिए कई फीचर्स से लैस था। इन वर्षों में टैली सॉल्यूशंस ने भारत और दुनियाभर में व्यवसायों की बदलती जरूरतों को पूरा करते हुए अपने सॉफ्टवेयर में इनोवेशन करना जारी रखा।

25 लाख से ज्‍यादा बिजनेस को देती है सर्विस


एक्‍सिलेंस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखकर टैली सॉल्यूशंस ने तेजी से बाजार में लोकप्रियता हासिल की। कंपनी के 28,000 से ज्‍यादा पार्टनरों का मजबूत नेटवर्क है। इन्‍होंने सेल्‍स, सपोर्ट और सर्विसेज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक मजबूत रिसर्च और डेवलपमेंट डिवीजन के साथ टैली सॉल्यूशंस ने अपनी प्रोडक्‍ट ऑ‍फरिंग को बढ़ाना जारी रखा। इसने 100 से ज्‍यादा देशों तक अपनी पहुंच का विस्तार किया। कंपनी ने दुनियाभर में 25 लाख से ज्‍यादा व्यवसायों को सेवाएं प्रदान कीं।

पद्म श्री सम्‍मान मिला


टैली सॉल्यूशंस व्यापार और उद्योग में अहम साबित हुआ है। टैली सॉल्यूशंस के सह-संस्थापक भरत गोयनका को व्यापार और उद्योग में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित पद्म श्री सम्‍मान से नवाजा जा चुका है। उन्हें भारतीय सॉफ्टवेयर प्रोडक्‍ट इंडस्‍ट्री के जनक की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है।

क‍ितनी है दौलत?


अपनी मजबूत नींव और इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता के चलते टैली सॉल्यूशंस भविष्य के विकास और सफलता के लिए अच्छी स्थिति में है। व्यवसाय प्रबंधन को सरल, उद्यमियों को सशक्त बनाने और आर्थिक विकास को गति देने पर कंपनी का ध्यान उसके भविष्य के प्रयासों को आकार देता रहेगा। ट्रैक्स की रिपोर्ट के अनुसार टैली सॉल्यूशंस ने 2023 में 7.20 करोड़ डॉलर (करीब 600 करोड़ रुपये) का सालाना रेवेन्‍यू जनरेट किया था। परिवार सहित भरत गोयनका की नेटवर्थ करीब 2.5 अरब डॉलर यानी तकरीबन 22,943 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

लेख साभार : नवभारत टाइम्स

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।