Pages

Monday, March 25, 2024

GANERIWAL GAMILY - गनेरीवाल परिवार के द्वारा बनवाये मंदिर व दुसरे संसथान

#GANERIWAL GAMILY - गनेरीवाल परिवार के द्वारा बनवाये मंदिर व दुसरे संसथान


यह दक्षिण भारतीय मंदिर नहीं है? या हमारे उत्तर भारत (पुष्कर, राजस्थान) का श्रीवैष्णव संप्रदाय का मंदिर है जिसका निर्माण 1823 में सेठ पूरणमल गणेड़ीवाल ने करवाया था.. गणेड़ीवाल घराना सिंघल गोत्रिय मारवाड़ी अग्रवाल घराना है.. जिनकी चार चौक की हवेली पूरे राजस्थान की सबसे विशाल हवेली मानी जाती है.. शिवाजी महाराज की भी अक्सर इस परिवार के मुखिया से मुलाकात होती रहती थी.

इस परिवार ने भारत वर्ष में अनेकों मंदिरों का निर्माण करवाया है.. जिसमें हैदराबाद का सीताराम बाघ मंदिर प्रसिद्ध है..

सीताराम बाग मंदिर या सीतारामबाग मंदिर, गनेरीवाला परिवार के सदस्य, सेठ पूरनमल गणेरीवाला द्वारा निर्मित, एक पुराना मंदिर है जो मंगलहाट, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत के एक उपनगर में स्थित है। [1] [2] यह 25 एकड़ में फैला हुआ है। सीताराम बाग मंदिर को INTACH द्वारा विरासत भवन के रूप में वर्गीकृत किया गया है


लक्ष्मणगढ़, जयपुर, रतनगढ़, मुकुंदगढ़, फतेहपुर, सिरसा, गणेड़ी आदि जगहों पर इनके भव्य मंदिर और हवेलियां हैं... नाशिक का श्री रघुनाथ मंदिर सेठ राम दत्त गणेड़ीवाल की माताजी द्वारा दान की हुई जमीन पर बना है, लक्ष्मणगढ़ की मोदी यूनिवर्सिटी और गोरखपुर की गीता वाटिका के लिए भी इसी परिवार ने अपनी जमीन दान की थी...

मारवाड़ी इतिहास में जिन तीन फर्म्स को ग्रेट का दर्जा हासिल है वह हैं - ग्रेट गणेड़ीवाल, ग्रेट ताराचंद घनश्याम दास पोद्दार, ग्रेट सेवाराम रामसिखदास... बिड़ला वगेरह तो बहुत बाद में आए.. यहां तक की बलदेव दास बिड़ला के दादा शोभाराम बिड़ला ने गणेड़ीवालो के साथ ही कार्य करके बाद में अपने स्वतंत्र व्यापार की नींव डाली थी.. इस परिवार की लिगेसी अभी है...

बर्मा, कोलकाता, हैदराबाद के गनेरीवाल के पूर्वजों की विभिन्न प्रसिद्ध विरासत के अलावा, गनेरीवाल की नई पीढ़ी भी बहुत पीछे नहीं है। इस अद्भुत विरासत की नई पीढ़ी गणेरीवाला परिवार के नाम के तरकश में तीर जोड़ना जारी रखे हुए है। इस कुल के कुछ उल्लेखनीय ट्रेलब्लेज़र सेलिब्रिटी डाइटीशियन मुमुन गनेरीवाल हैं। रितेश गनेरीवाल, सीफे में निवेश सलाहकार प्रमुख, फूड दर्जी के अनिरुद्ध गनेरीवाल, डॉ. सिमरन गनेरीवाल क्लीवलैंड। हांगकांग की सबसे कम उम्र की जलवायु कार्यकर्ता बहनों धान्या और रेहा गनेरीवाल को नहीं भूलना चाहिए। वे केवल 9 साल और 11 साल की बहनें हैं जो अपना पहला TEDx टॉक देने वाली हैं।

साभार : प्रखर अग्रवाल

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।