Pages

Friday, March 15, 2024

GUJARAT'S NEMA BANIA - गुजरात के नेमा वैश्य बनिया

GUJARAT'S #NEMA BANIA - गुजरात के नेमा वैश्य बनिया

नीमा या नेमा एक वानिया जाति। ऐसा कहा जाता है कि यह लगभग 200 साल पहले मारवाड़ से गुजरात में प्रवेश किया था। वे वीज़ा और दासा में विभाजित हैं, जो न तो एक साथ भोजन करते हैं और न ही आपस में विवाह करते हैं। वीज़ा वैष्णव और जैन दोनों हैं और दास केवल वल्लभाचारी वैष्णव हैं। उनके पारिवारिक देवता इदर के निकट शामलाजी हैं।

इनके एक संगठन का पता लगा था जो भोपाल से कार्यरत था। श्री सालिमराम नेमा ने इसकी सूचना हमें दी थी। मध्यप्रदेश के महाकौशल तथा उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड में भी कुछ घर इनके हैं। १९८५ में मंत्री थे श्री प्रकाश चन्द्र गुप्त, नं० ४५८, शक्ति नगर, सेक्टर ३, हबीबगंज, भोपाल।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।