Pages

Friday, March 15, 2024

KATHAR VAISHYA VANI

#KATHAR VAISHYA VANI 

कठार वैश्य वाणी 

शक और पुलिन्द से उल्लेखित एक प्राचीन वैश्य जनजाति हैं । उशना और वैखानस का कहना है कि यह वैश्य पुरुष और शूद्र स्त्री की संतान है। ये बुंदेल महाद्वीप से आते हैं। पलाखा नौकायन, मछली पकड़ने, सब्जियों और तंबाकू की खेती का अभ्यास करते हैं। 

इन्हें वाणी कहा जाता है. इनमें बनिया, लाडसक्का, महाजन, साहूकार, खंडेलवाल, लाड, मोध, नागर, काठी, अदवास, मिस्री, कसेर, उमरा, बागरिया, धूसर, अग्रवाल, ओसवाल, माहेश्वरी, गहोई, श्रीमाली, सैतबल, जैसवाल जैसे नाम शामिल हैं। परवार, कई उपजातियाँ (1) जैसे लिंगायत मराठा आदि।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।